राजधानी में चल रही ठंडी हवाएं, चक्रवात के असर से बारिश की संभावना, कई जगह शीतलहर की आशंका
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिनों से ठंड कम है, वहीं अलग-अलग जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश भर के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। छत्तीसगढ़ में सुबह और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।
वहीं मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई। कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शीतलहर चलने की संभावना है । मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
पिछले 24 घंटों में, अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया, जिससे यह छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा इलाका बन गया। राज्य की राजधानी रायपुर में आसमान साफ़ रहने की उम्मीद है। तापमान 16°C से 30°C के बीच रहने की संभावना है, सुबह और रात में हल्की ठंड और दोपहर में तेज़ धूप रहेगी। कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ में अभी मौसम का पैटर्न संतुलित है-न ज़्यादा ठंडा और न ज़्यादा गर्म। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में राज्य धीरे-धीरे ज़्यादा सर्द सर्दियों की ओर बढ़ रहा है।




