Close

Lady Vlogger Murder: बेंगलुरु की लेडी ब्लॉगर का मर्डर कर दो दिन बॉडी के पास बैठा रहा बॉयफ्रेंड, फिर कैब से हुआ फरार

बेंगलुरु। बेंगलुरु के इंदिरा नगर इलाके में एक सर्विस अपार्टमेंट में महिला व्लॉगर माया गोगोई की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। असम की रहने वाली माया 23 नवंबर को अपने कथित बॉयफ्रेंड आरव हरनी के साथ अपार्टमेंट में ठहरी थीं। 26 नवंबर को अपार्टमेंट स्टाफ को कमरे में माया का शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस के अनुसार, माया की हत्या 24 नवंबर को की गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि आरव, हत्या के बाद कथित तौर पर दो दिन तक शव के पास रुका रहा। 26 नवंबर की सुबह वह कैब से फरार हो गया। अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज में इस दौरान किसी और व्यक्ति के प्रवेश करने के सबूत नहीं मिले हैं।

पुलिस की जांच और संभावित साजिश
पुलिस यह जांच कर रही है कि आरव की योजना शव को ठिकाने लगाने की थी या नहीं। दो दिन तक शव के पास रुकना इस बात का संकेत हो सकता है कि वह किसी योजना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने आरव की तलाश तेज कर दी है और अपार्टमेंट के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुराना मामला फिर चर्चा में
यह घटना बेंगलुरु में इसी साल हुई एक और खौफनाक हत्या की याद दिलाती है, जिसमें महालक्ष्मी नाम की महिला को उसके प्रेमी ने मारकर शरीर के 50 से अधिक टुकड़े किए थे। उस मामले में आरोपी मुक्तिरंजन रॉय बाद में ओडिशा में मृत पाया गया था।

फरार आरोपी की तलाश जारी
मौजूदा मामले में पुलिस ने आरव हरनी के संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम गठित की है। माया गोगोई के परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है, और उनकी मदद के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी प्राथमिकता
पुलिस का कहना है कि आरव हरनी की गिरफ्तारी इस केस की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मामले में कोई भी जानकारी देने वालों के लिए पुलिस इनाम की घोषणा कर सकती है।

 

scroll to top