बिलासपुर। मंगलवार को मालगाड़ी के 23 डिब्बों के डीरेल होने के कारण रेलवे ने नौ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। मालगाड़ी हादसा के वजह से दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस उसलापुर नहीं पहुंची। दूसरे दिन बुधवार को भी बिलासपुर-शहडोल मेमू समेत कुछ ट्रेनों को रद किया गया है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी होगी।
बिलासपुर से छूटने वाली अधिकांश ट्रेनों को किया गया रद
घटना अप लाइन की है, लेकिन क्षतिग्रस्त वैगन और लोड कोयला ने दोनों लाइन को प्रभावित किया। लाइन परिचालन लायक नहीं होने के कारण इस सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग बदल दिए तो बिलासपुर से छूटने वाली अधिकांश ट्रेनों को रद कर दिया। अचानक ट्रेनों के रद होने और मार्ग बदलने से उन यात्रियों को परेशानी हुई, जो बिलासपुर या उसलापुर स्टेशन से यात्रा करने वाले थे।
खासकर अमरकंटक एक्सप्रेस और सारनाथ एक्सप्रेस। इन दोनों ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। जिन यात्रियों का रिजर्वेशन था, वह पूरी तैयारी कर सफर शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन, जब तक उन्हें इसकी जानकारी मिली, उनके पास इतना समय नहीं था कि दुर्ग पहुंचकर ट्रेन पकड़ सकें। रेलवे ने भी उन्हें पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की थी।
इसके चलते अधिकांश यात्रियों को यात्रा रद करनी पड़ी। यात्री अपने खर्च पर दुर्ग पहुंच भी जाते, लेकिन यहां से कोई ट्रेन नहीं थी। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार को भी यही स्थिति होने वाली है।
दरअसल घटना स्थल पर रेलवे का पूरा अमला जुटा हुआ है, लेकिन दुर्घटना बड़ी होने और ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण बुधवार रात तक भी लाइन सामान्य होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
ये ट्रेनें रहीं रद
18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस
18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस
18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस
18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस
गंतव्य से पहले रद होने वाली ट्रेनें
08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को पेंड्रारोड स्टेशन में समाप्त किया गया है।
08748 कटनी-बिलासपुर मेमू को शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया है।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं
18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर पहुंचेगी।
12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग पहुंचेगी।
12853 दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जाएगी।15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग पहुंचेगी।
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जाएगी।
20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस भी गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जाएगी।
योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित झांसी-भोपाल-इटासी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जाएगी।
मंगलवार को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
आज यह ट्रेनें रहेंगी रद
08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू
08739 शहडोल-बिलास