#प्रदेश

CG IAS Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ शासन ने बड़े पैमाने पर किए प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस शिखा राजपूत तिवारी बनीं राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। 13 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, आईएएस शिखा राजपूत तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस शिखा राजपूत तिवारी, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं अति. प्रभार आयुक्त आयुष को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, छग राज्य निर्वाचन आयोग के पद पर पदस्थ किया गया है। आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला, आयुक्त-सह-संचालक, स्वास्थ्य सेवायें तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत आयुक्त, समग्र शिक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।