नागपुर। देश की अग्रणी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट निर्माता कंपनी जेसीबी के सहयोग से विदर्भ के अधिकृत डीलर जीके जेसीबी ने नागपुर में JCB NXT 215 फ्यूल मास्टर का भव्य लॉन्च किया।
इस कार्यक्रम को ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिसाद मिला और कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों द्वारा JCB 215 Fuelmaster मशीन को अत्यधिक सराहा गया। लॉन्च इवेंट के खास मौके पर तीन ग्राहकों द्वारा अग्रिम बुकिंग कराई।
इस अवसर पर जीके जेसीबी के वाइस प्रेसिडेंट मंतोष कुमार और सीईओ रवि कुमार, जेसीबी इंडिया के रीजनल प्रोडक्ट मैनेजर महेंद्र भालेराव, एरिया मैनेजर मनीष विंचूरकर और गौरवस्वरूप गुप्ता उपस्थित रहे।
मशीन की उन्नत विशेषताओं और तकनीकी विवरणों के बारे में जानकारी साझा करते हुए मनीष विंचूरकर ने बताया की JCB NXT 215 फ्यूल मास्टर IFH आधुनिक तकनीक से लैस है जिसके तहत यह मशीन कम इंधन की खपत में ज्यादा काम करती है। यह मशीन अपनी उत्कृष्ट ईंधन दक्षता के साथ उद्योग में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है।