Close

प्रियंका गांधी के लिए फोटोग्राफर बने राहुल गांधी, सीढ़ियों पर रोककर ली बहन की तस्वीर, संसद में दिखी भाई-बहन की अनोखी बॉन्डिंग

New Delhi: Leader of Opposition in the Lok Sabha Rahul Gandhi takes pictures of Congress leader Priyanka Gandhi Vadra after she took oath as a Lok Sabha MP from Wayanad during the ongoing Winter session of Parliament, in New Delhi, Thursday, Nov. 28, 2024. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI11_28_2024_000092A)

दिल्ली। वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने जब पहली बार लोकसभा में प्रवेश किया, तो उनके बड़े भाई राहुल गांधी का अनोखा अंदाज सबके आकर्षण का केंद्र बन गया। शपथ ग्रहण के लिए प्रियंका जब संसद भवन की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तभी राहुल ने उन्हें अचानक रोक दिया और उनकी फोटोज लीं। यह देखकर साथ में खड़े अन्य नेता भी मुस्कुराने लगे।

राहुल ने कहा, “स्टॉप… स्टॉप”
जैसे ही प्रियंका ने सीढ़ियां चढ़ना शुरू कीं, राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, “स्टॉप… स्टॉप!”। प्रियंका रुक गईं और चौंककर भाई की ओर देखने लगीं। तभी राहुल ने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और बोले, “मुझे भी एक फोटो लेने दो।” इस पर वहां मौजूद सांसद और नेता मुस्कुराने लगे।

हर एंगल से ली तस्वीरें
प्रियंका ने चलते हुए भी फोटो खींचने का आग्रह किया, तो राहुल गांधी पूरे फोटोग्राफर बन गए। उन्होंने अपनी बहन के अलग-अलग एंगल से तस्वीरें लीं। तस्वीरें लेने के बाद उन्होंने प्रियंका को दिखाया, जिस पर दोनों मुस्कुराए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद सभी सांसद ठहाके लगाते रहे।

भाई-बहन की गहरी बॉन्डिंग
राहुल और प्रियंका गांधी की बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रहती है। दोनों हर मौके पर एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। अब जब प्रियंका लोकसभा में भी आ गई हैं, तो वह राहुल के साथ सत्ता पक्ष पर हमले करने में सहयोग करेंगी।

बता दें कि, हाल ही में संपन्न उपचुनावों में प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड से सांसद चुनी गई थीं। उन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र से अपनी राजनीतिक शुरुआत की, जब राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में पारिवारिक गढ़ रायबरेली को बरकरार रखने के लिए सीट खाली कर दी थी। चुनावी मैदान में उनकी शुरुआत 20 साल बाद हुई है, जब उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान रायबरेली में सोनिया गांधी और अमेठी में राहुल गांधी के लिए प्रचार किया था। प्रियंका गांधी के लोकसभा में प्रवेश के साथ ही राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी समेत तीनों गांधी अब संसद सदस्य बन गए हैं। सोनिया गांधी वर्तमान में राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यरत हैं।

 

scroll to top