Close

जिला प्रशासन ने 12 वीं के छात्र-छात्राओं को शिक्षा मे सफलता के मूल मंत्र बतलाएं

० रायपुर के विषय विशेषज्ञों ने बच्चों की जिज्ञासा का किया समाधान

० वैज्ञानिक, डॉक्टर, शिक्षाविद व सैन्य विशेषज्ञ ने बच्चों को सफलता के दिये मूल मंत्र

० जिलाधीश दीपक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने भी सफलता के राज बतलाएं

गरियाबंद। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आज शासकीय स्कूलो के 12 वी के बच्चों को करियर गाइड्स के बारे में रायपुर से पहुंचे विषय विशेषज्ञों के साथ गरियाबंद जिलाधीश दीपक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, गरियाबंद एस डी एम राकेश गोलछा राजिम एसडीएम विशाल महाराणा ,वैज्ञानिक किंग चौबे, मेडिकल से डॉ इंदिरा कपिल, स्पोर्ट्स ऑफिसर श्रीअगस्तया तहसीलदार,मयंक अग्रवाल, नायब तहसीलदार,डोनेश साहू नायब तहसीलदार अवंतिका गुप्ता,बी.ई.ओ. गजेंद्र ध्रुव,ऐ.पी.ओ. सरस्वती मिश्रा आदि ने समुचित मार्गदर्शन देते हुए पढाई में सफलता के टिप्स दिए ।

12वीं के छात्र-छात्राओं को जीवन का लक्ष्य निर्धारण करने और उसे हासिल करने के तरीकों पर मार्गदर्शन देने जिला प्रशासन गरियाबंद ने विशेष पहल की है। करियर काउंसलिंग नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन कर उसमें सभी क्षेत्र के विशेषज्ञों को बुलवाकर बच्चों का मार्गदर्शन किया गया इस दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि लक्ष्य निर्धारण पक्का इरादा और कड़ी मेहनत करने वालों के लिए सफलता दूर नहीं होती इस लिए आप अपने जीवन का लक्ष्य स्वयं निर्धारित करें जिस क्षेत्र में जिसकी रुचि हो उसी क्षेत्र में प्रयास करें तो सफलता जरूर मिलती है कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि समय-समय पर आप लोगों को करियर की जानकारी के लिए जो समस्याएं आएंगे उसके लिए हमारे विशेषज्ञ आपकी पूरी मदद करेंगे आप बस कडी मेहनत करिए। वहीं पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले बार में सफलता मिल जाये जरूरी नहीं लगातार प्रयास करने से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है कार्यक्रम में वैज्ञानिक, डॉक्टर, सैन्य विशेषज्ञ शिक्षाविद तथा अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने बच्चों को उनका करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया तो वही बच्चों ने भी खुलकर अपने सवाल इन विशेषज्ञों से पूछे।

scroll to top