Close

धमतरी में संत बाबा गाडगे जी चौक का भव्य लोकार्पण: जनसमूह ने दिया विकास को समर्थन

० स्वच्छता और सेवा के प्रति प्रेरित किया -रामू रोहरा

धमतरी। रामसागर पारा वार्ड स्थित विष्णु होटल के पास गुरुवार को संत बाबा गाडगे जी चौक का भव्य लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल क्षेत्रीय विकास को गति दी, बल्कि स्थानीय लोगों में उत्साह और गर्व का भाव भी जागृत किया। लोकार्पण का कार्य प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा और वार्ड पार्षद श्याम साहू के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन से संत बाबा गाडगे जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज में स्वच्छता, शिक्षा और सेवा को बढ़ावा देने के प्रयासों को याद किया।

उन्होंने कहा, “संत बाबा गाडगे जी ने अपने जीवन को समाज की बेहतरी और स्वच्छता के लिए समर्पित किया। उनके आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। यह चौक उनके महान कार्यों की स्मृति को जीवित रखने का प्रतीक बनेगा।” स्वच्छता और सामुदायिक सेवा को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए कहा कि समाज को संत गाडगे जी की शिक्षाओं को अपनाते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने चौक निर्माण और उसके नामकरण के लिए नगर निगम, स्थानीय नेतृत्व और वार्डवासियों की सराहना की। आगे कहा की यह चौक हमारे बच्चों और युवाओं को प्रेरणा देगा कि वे भी अपने समाज और देश के प्रति योगदान देने के लिए समर्पित हों।”

संत बाबा गाडगे जी के आदर्शों को किया सम्मान
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संत बाबा गाडगे जी के महान व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। विशेष रूप से स्वच्छता और सामाजिक सेवा के प्रति उनके समर्पण को सभी के लिए अनुकरणीय बताया गया।

जनता की प्रतिक्रिया और विकास की दिशा
चौक के लोकार्पण से क्षेत्र के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। वार्ड पार्षद श्याम साहू ने कहा कि यह चौक न केवल संत बाबा गाडगे जी की स्मृति को संजोएगा, बल्कि उनके मूल्यों को समाज में बढ़ावा देने का माध्यम बनेगा।

सामाजिक एकता और संदेश का केंद्र
लोकार्पण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता को बढ़ावा देना और स्वच्छता का संदेश प्रसारित करना रहा। वक्ताओं ने कहा कि संत बाबा गाडगे जी के विचार आज भी समाज को प्रेरित करने के लिए प्रासंगिक हैं।

स्थानीय नेतृत्व का योगदान
वार्ड पार्षद श्यामा साहू ने कहा कि यह चौक क्षेत्र के सांस्कृतिक और सामाजिक विकास का प्रतीक बनेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्डवासियों और नगर निगम प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।
इस आयोजन ने विकास की नई राहें खोलने के साथ-साथ संत बाबा गाडगे जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश भी दिया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर मंच संचालन बीजेपी धमतरी मंडल अध्यक्ष विजय साहू के द्वारा किया गया साथ ही धोबी समाज जिला अध्यक्ष भरत निर्मालकर,बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष शशि पवार,कविंद्र जैन,पूर्व पार्षद चित्ररेखा निर्मलकार, छमन रजक शैलेश,कमलेश रजक, सनत कोसरिया,कार्तिका रजक,विनय रजक,मोनू रजक,हेमशंकर, हनीश,प्रकाश कोसारिया,सरोज रजक,उर्वशी रजक,मोहन रजक,कमलेश कोसरिया,बसंत निर्मलकर,दानी रजक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। उनके साथ स्थानीय वार्डवासियों की बड़ी संख्या ने कार्यक्रम को भव्य और प्रभावशाली बनाया। कार्यक्रम के अंत में वार्डवासियों ने पार्षद श्यामा साहू का सम्मान किया।

scroll to top