#प्रदेश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात पहुंचे रायपुर, सीएम साय ने किया स्वागत, DGP-IGP सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Advertisement Carousel

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात रायपुर पहुंच गए हैं। उनका यह दौरा तीन दिन का है और इसके दौरान वह नवा रायपुर में आयोजित 60वें अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन में भाग लेंगे। पहले उनका रायपुर पहुंचने का कार्यक्रम 28 नवंबर दोपहर के लिए तय था, लेकिन संशोधित शेड्यूल के अनुसार अमित शाह आज रात विशेष विमान से रायपुर पहुंचे।

उनके आगमन पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह समेत कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे और उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया। नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में 28 से 30 नवंबर तक यह सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा देश के वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारी भाग लेंगे। इस अवसर पर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक सख्ती से लागू किया गया है। मंगलवार को एसपीजी की टीम भी आईआईएम परिसर में कार्यक्रम स्थल और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेगी।