जनपद मा शाला बीजापुर मे सँविधान दिवस के साथ न्यौता भोज संपन्न
० अतिथियों ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर के कारण हम सब एक हैं
बीजापुर। सँविधान दिवस हर्षोंल्लास के साथ जनपद मा शाला बीजापुर मे मनाया गया।सर्वप्रथम सँविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि बीजापुर विकास खण्ड़ के बी आर सी श्री राजेश मिश्रा एवं विशेष अतिथि सीएसी रमन झा एवं राजेश सिंह एवं संस्था के शिक्षको द्धारा माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।बच्चों ने भी पुष्प अर्पण कर संविधान निर्माता को याद किया। मुख्य अतिथि बीआरसी राजेश मिश्रा द्वारा इस अवसर पर छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज हम सब इस सँविधान की वजह से एक हैं ।सँविधान ने सबको बराबर का अधिकार दिये।उन्होंने कहा पहले राजतंत्र हुआ करता था पर अब हम लोकतंत्र मे हैं जो हमें बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से मिला है।
उन्होंने कई कई डिग्रीयाँ प्राप्त कर सँविधान निर्माण मे अहम भूमिका निभाई।विशेष अतिथि के रूप मे सीएसी रमन झा ने छात्र- छात्राओं से कहा आप सब भी पढ़-लिखकर डॉक्टर,इंजीनियर,कलेक्टर बने।आज बाबा साहेब अंबेडकर की वजह से सबको समान अवसर प्राप्त हैं।बाबा साहेब ने प्रारुप समिति के अध्यक्ष के रुप मे अपनी अहम् भूमिका निभाई एवं डॉ.राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कैलाश रामटेके द्वारा किया गया एवं अपनी पुत्री जिया रामटेके के जन्म दिन के अवसर पर न्यौता भोज का आयोजन किया गया जिसका आनंद संस्था के छात्र छात्राओँ एवं अतिथियों वा शिक्षकों ने लिया।न्यौता भोज हेतू शासन -प्रशासन स्तर से दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।इस अवसर पर संस्था के शिक्षक रजनीलता सिंह,सुरेश नरेटी ,दीपिका मरकाम आदि का विशेष सहयोग रहा।





