#प्रदेश

डीजी कॉन्फ्रेंस मेजबान राज्य में स्थाई डीजी नहीं

Advertisement Carousel

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की मेजबानी में डीजी कॉन्फ्रेंस चल रहा है। प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री सभी इसमें शामिल होंगे। जो छत्तीसगढ़ इसकी मेजबानी कर रहा वहां की छत्तीसगढ़ सरकार 6 महीने स्थाई डीजी की नियुक्ति नहीं कर पाई है। छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है। सरकार खुद मान रही राज्य में पाकिस्तान से ड्रग आ रहा, बंगलादेश, पाकिस्तानी घुसपैठिए राज्य में आ गए है। छत्तीसगढ़ अपराध, हत्या, बलात्कार, चाकूबाजी का गढ़ बन गया है। राज्य में एसपी, कलेक्टर कार्यालय जला दिए जाते है। हमारी मांग है कि डिजी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों के बारे में भी चर्चा करें।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा के कुशासन में छत्तीसगढ़ नशे का गढ़ बन गया है, यह देश को क्या मैसेज देना चाहते हैं पड़ोसी देशों से अडानी पोर्ट होकर आने वाला सूखा नशा किस तरह से छत्तीसगढ़ के गांव, गली, मोहल्ले तक सत्ता के संरक्षण में फैल रहा है? सरकार की आक्रमान्यता से छत्तीसगढ़ अवैध नशे का कारण बन चुका है, शराब, गांजा, अफीम, चरस, स्मैक, प्रतिबंधित दवाओं सहित अवैध नशे के अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया सक्रिय हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा की भाजपा की सरकार आने के बाद से छत्तीसग़ढ में जंगल राज कायम हो गया है, बीते 2 साल में गोलीबारी की दर्जनों घटना हो गयी, गैंगवॉर हो रहे हैं, राज्य में मासूम बच्चियां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। हर दिन बलात्कार और हर दूसरे दिन 3 सामूहिक दुराचार की घटनाएं हो रही है। राजधानी चाकू पुर बन गया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की बढ़ती अपराधिक घटनाओं को दृष्टांत मानकर डीजी कांन्फ्रेस में इस पर विमर्श होना चाहिये। छत्तीसगढ़ डीजीपी कांन्फ्रेस का मेजबान राज्य है अतः यहां की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था पर मंथन इस कांन्फ्रेस में होना ही चाहिये।