० खड़मा में भी 4 नवजात का सुरक्षित प्रसव का रिकॉर्ड बनाया
गरियाबंद। तीन माह पहले 16 घंटे में 6 मासूमों की किलकारी से देवभोग अस्पताल गूंजा था,उस सुखद क्षण की पुनरावृति हुई है।शुक्रवार को 24 घंटे में देवभोग अस्पताल में पांच नए मेहमान की किलकारी गूंजी।इसमें से एक जुड़वा भी है।ड्यूटी डॉक्टर रोशन कंचन,नर्स गायत्री ,बबीता , समारिन,अनीता साहू की भूमिका अहम रही।
बीएमओ डॉक्टर प्रकाश साहु ने कहा जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गार्गी यदु के मार्गदर्शन में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने कई कार्यक्रम चलाए जा रहे।गार्गी यदु पाल भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है,परिणाम स्वरूप दुरस्त ब्लॉक में संस्थागत व समान्य प्रसव सफल हो पा रहा है।
खड़मा में भी 4 सुरक्षित प्रसव
छुरा ब्लॉक के जनजाति क्षेत्र में बसे खड़मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पहली बार 20 घंटे के भीतर 4 सुरक्षित प्रसव कराने का कीर्तिमान रचा गया है।इस ग्रामीण इलाके में सुरक्षित प्रसव को लेकर विभाग ने कई खामियों को दूर कराया।विशेष अभियान चलाया जिसके बाद अब जा कर इसके परिणाम नजर आ रहे
सीएमएचओ गार्गी यदु ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य मंत्री डॉ श्याम बिहारी जायसवाल ने हाई रिस्क प्रेगनेंसी को चिन्हांकित करने की जो नीति बनाई है उससे जच्चा बच्चा सुरक्षित हो रहा है।स्वास्थ्य अमला लगातार हितग्राही महिलाओं के संपर्क में रहते है।गर्भवती होने से लेकर सुरक्षित प्रसव तक की जिम्मेदारी मैदानी अमला को दी गई है,जो भलीभाती अपनी जवाबदारी निभा रहे।टिम वर्क से ऐसा संभव हो पा रहा है।यह हमारे लिए सुखद क्षण है।