#मनोरंजन

सामंथा रुथ प्रभु ने राज संग रचाई शादी; फैंस के साथ शेयर कीं दूल्हेराजा संग खूबसूरत तस्वीरें

Advertisement Carousel

 

एंटरटेनमेंट न्यूज़। नागा चैतन्य से तलाक के करीब चार साल बाद सामंथा रुथ प्रभु ने आज जिंदगी की नई शुरुआत की । एक्ट्रेस ने आज सोमवार 01 दिसंबर को राज निदिमोरू संग शादी रचाई है। विवाह की खूबसूरत फोटोज सामंथा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वे चटख लाल रंग की साड़ी में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं।

आज 01 दिसंबर का दिन सामंथा रुथ के जीवन में नई खुशियां लेकर आया है। उन्होंने जीवन के नए अध्याय में कदम रखा है। एक्ट्रेस ने राज के साथ एक निजी सेरेमनी में शादी रचाई है। पिछले काफी वक्त से सामंथा और राज निदिमोरू एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सामंथा ने शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आज की तारीख कैप्शन में लिखी है। उन्होंने लिखा है, ‘1.12.2025’।

 

रीति-रिवाज से रचाई शादी
साझा की गईं फोटोज में देखा जा सकता है कि सामंथा और राज शादी की रस्में पूरी कर रहे हैं। कपल ने पूरे रीति-रिवाज के साथ मंदिर में शादी की है। एक तस्वीर में वह अग्नि नजर आ रही है, जिसे साक्षी मानकर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा है। हालांकि, विवाह की फोटोज ब्लर नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में राज अपनी दुल्हन सामंथा को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।