Close

OTP से क्रेडिट कार्ड तक…आज से होंगे कई बदलाव; आम लोगों पर पड़ेगा सीधा असर

दिल्ली। साल 2024 का अंतिम महीना दिसंबर शुरू हो गया है। हर महीने की तरह 12वें माह में भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है। दिसंबर की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की नइ कीमत तय करती है। इसके अलावा बैंकिंग, टेलिकॉम और पर्यटन से जुड़े नियम तक शामिल हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। आइये जानते है दिसंबर की पहली तारीख से क्या क्या बदलने जा रहा है।

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने की तरह इस महीने की अगली तारीख को यानी 1 दिसंबर से कई बदलाव होने जा रहे हैं। जिसमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी शामिल है। नवंबर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था। बता दें कि ऑयल एंड गैस वितरण कंपनियां हर महीने के पहले दिन कीमतों में बदलाव करती है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

ATF की कीमतों में बदलाव
LPG सिलेंडर की कीमतों के साथ ही महीने की पहली तारीख को तेल वितरण कंपनिया द्वारा एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी बदलाव किया जाता है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि हवाई ईंधन की कीमतों में चेंज देखने को मिल सकता है। इसमें होने वाले बदलाव का सीधा असर हवाई यात्रियों पर देखने को मिल सकता है।

बैंकों की छुट्टीयां
अगर आपके भी बैंक के कोई जरूरी काम लंबित है, तो जल्द निपटा लें। क्योंकि दिसंबर में आधे से ज्यादा दिन बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है। आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालेंगे तो अलग-अलग राज्यों में होने वाले पर्व के कारण छुट्टी दी गई है। साथ ही दूसरे व चौथे शनिवार के सप्ताहिक अवकाश शामिल है।

क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
1 दिसंबर 2024 से तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है। दरअसल, अगर आप खासतौर पर डिजिटल गेंमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े लेन-देन के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। तो फिर दिसंबर महीने की पहली तारीख से नए नियम लागू हो रहे हैं। SBI के अनुसार, 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स अब नहीं मिलेंगे।

OTP के लिए करना पड़ेगा इंतजार
इसके अलावा अब OTP के लिए इंतजार करना पड़ेगा। ट्राई की ओर से कमर्शियल मैसेज और ओटीपी संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का फैसला किया गया है। पहले इसे 31 अक्टूबर को ही लागू करना था लेकिन, बाद में डेडलाइन 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी। नियम में बदलाव करने का मकसद है टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज को ट्रैस करना। जिससे फिशिंग और स्पैम पर रोक लगाई जा सके।

 

scroll to top