Close

Fengal: चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला विमान, पायलट की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

चेन्नई। तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर एक विमान की लैंडिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल लैंडिंग के दौरान जैसे ही विमान ने रनवे को छुआ, वैसे ही फिसलने लगा। इस मौके पर पायलट ने मात्र 2-3 सेकेंड में फ्लाइट को हवा में उड़ा लिया। जिससे विमान एयरपोर्ट पर क्रैश होने से बच गया।

तमिलनाडु में 20 से ज्यादा उड़ानें रद्द

विमान के लैंडिंग और फिसलने का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण मौसम खराब होने से 20 से ज्यादा घरेलू विमान की उड़ानें रद्द कर दी गई थी और 25 से ज्यादा विमानों में देरी हुई थी।

पायलट ने किया गो-अराउंड का शानदार प्रदर्शन

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विमान रनवे को छूने के बाद थोड़ा असंतुलित सा होता है, लेकिन इसके तुरंत बाद पायलट ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए वापस विमान को हवा में उड़ा दिया। एयरलाइंस की भाषा में इसे गो-अराउंड कहा जाता है। यह स्थिति तब अपनाई जाती है जब लैंडिंग सुरक्षित रूप से पूरी नहीं की जा सकती।

चेन्नई में दिखा फेंगल का असर

तमिलनाडु की राजधानी में चक्रवाती तूफान फेंगल का बड़ा असर देखने को मिला है। बता दें कि पुडुचेरी में फेंगल के लैंडफॉल के बाद क्षेत्रीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवा के कारण मौसम विकराल स्थिति में है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की जानकारी के मुताबिक, करीब 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुडुचेरी की तटों से टकराने के बाद फेंगल की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ गई है। तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में तीन दिसंबर तक भारी से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

 

scroll to top