#प्रदेश

कल खेला जाएगा भारत- साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे, आज दोनों टीमें करेंगी नेट प्रैक्टिस

Advertisement Carousel

रायपुर। नवा रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरिज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेटर्स मंगलवार को नेट प्रैक्टिस करते नजर आएंगे. वहीं दक्षिण अफ्रिका के खिलाड़ी भी नेट में पसीना बहाएंगे. मैच को लेकर तैयारियां पूरी हो गई गई। वहीं रायपुर वाले इस मैच को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर लगभग 12 बजे मीडिया से रूबरू होगी. इसके बाद दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक अभ्यास करेगी. वहीं टीम इंडिया की शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसके बाद शाम 5 बजे से 8 बजे तक भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे.