#खेल #प्रदेश

2nd ODI : आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, रायपुर में होने वाले मुकाबले के लिए रायपुरियंस एक्साइटेड

Advertisement Carousel

रायपुर।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे में धमाकेदार शतक लगाने के बाद, विराट कोहली दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया के साथ रायपुर पहुँचे। साउथ अफ्रीका के साथ ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी बुधवार को खेला जाएगा। करीब तीन सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद यहां कोई इंटरनेशनल मुकाबला आयोजित हो रहा है।

इससे पहले जनवरी 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक ODI रायपुर में खेला गया था। ऐसे में अब रायपुर के साथ छत्तीसगढ़ के फैन कल होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
आज दोपहर को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग स्टेडियम पहुंच रहे हैं। अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को टीवी के आलावा मैदान में खेलते हुए देखने का एक्साइटमेंट लोगों में साफतौर पर दिखाई दे रहा है।