Close

मुख्यमंत्री पद की घोषणा से पहले बिगड़ी एकनाथ शिंदे की तबियत, ठाणे के अस्पताल में भर्ती

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा से ठीक पहले शिवसेना नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे की तबियत अचानक बिगड़ गई है. पिछले चार दिनों से बीमार चल रहे शिंदे को इलाज के लिए ठाणे स्थित ज्युपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार न होने के कारण अस्पताल में भर्ती होने का निर्णय लिया गया. हालांकि, मिली जानकारी अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर्स उनकी देखभाल में जुटे हुए हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे की श्वेत कोशिकाएं (white blood cells) कम हो रही हैं, जिसके कारण उनकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा. श्वेत रक्त कोशिकाएं शरीर की रोग प्रतिकारक प्रणाली का हिस्सा होती हैं, और इनकी कमी से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है, जिससे व्यक्ति संक्रमण के प्रति संवेदनशील हो सकता है. शिंदे की हालत गंभीर है और वह अब पूरी तरह से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

 

scroll to top