Close

डागा कॉलेज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता,अलग-अलग कैटेगरी में 72 छात्राओं ने लिए हिस्सा

रायपुर। मंगलवार को श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में लगभग 72 छात्राएं सहभागी हुई। प्रतियोगिता को अरेबिक एवं दुल्हन भागों में रखा गया।
बीए बीकॉम बीएससी एवं बीसीए संकाय की छात्राओं ने अपनी सुंदर कलात्मकता का प्रदर्शन किया। जिसमें
अरेबिक मेहंदी
मुस्कान पटेल – प्रथम
नेमत जहां कुरैशी – द्वितीय
अपर्णा देशमुख – तृतीय सानिया यादव- सांत्वना
दुल्हन मेहंदी
आशी साहू – प्रथम
आफरीन परवीन- द्वितीय सोनम खरे – तृतीय
खुशी साहू – सांत्वना
विजेता रहे।
डॉ पूनम आहूजा, कु कुनिका शर्मा, कु नीलू शुक्ला निर्णायक थे।

scroll to top