#प्रदेश

छत्तीसगढ़ में अभी और गिरेगा पारा, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाको में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के हर जिले में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। अगले 2 दिनों तक प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है।

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, कोरिया और कोरबा जिले में शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में तापमान में कमी आने के साथ ही हल्की बारिश भी होगी।

मौसम विभाग ने बताया कि, फिलहाल पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते दिनों को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान दुर्ग में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ।