#प्रदेश

कौर हॉस्पिटल राजिम में हुआ निःशुक्ल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Advertisement Carousel

राजिम। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व बेला में कौर हॉस्पिटल राजिम में प्रत्येक माह के भांति भी इस माह 1 दिसम्बर को गर्भवती माता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कौर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल राजिम में किया गया था जिसमें गर्भवती माता का निःशुक्ल चेकअप किया गया वह साथ में सोनोग्राफी विशेष डिस्काउंट रेट में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ गर्भवती माता का तिलक वंदन पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात गर्भवती माता का निःशुक्ल का चेकअप हुआ.

तत्पश्चात गर्भवती माता के लिए डॉक्टर गुरप्रीत कौर द्वारा विशेष क्लास लिया गया जिसमें गर्भावस्था में हमको किन-किन सावधानी रखना चाहिए वह क्या हमको खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए जिससे एक स्वस्थ बच्चे का कैसे हो सके साथ ही हमको एक हेल्दी बच्चों के विषय में जानकारी प्रदान डॉक्टर गुरप्रीत कौर मैडम द्वारा सभी गर्भवती माता को दिया गया । डॉक्टर गुरप्रीत कौर मैडम द्वारा प्रेगनेंसी के दौरान स्वस्थ प्रसव के लिए योग सिखाया गया जिसमें माता बच्चे दोनों स्वस्थ रहे विदत होगा कि गर्भवती माता के लिए कौर हॉस्पिटल राजिम में विगत दो वर्षों से निःशुक्ल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है साथ ही समय-समय में पर्यावरण संरक्षण के विषय में आवश्यक कदम और अस्पताल द्वारा जागरूकता के लिए उठाया जाता है । इस निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 33 गर्भवती माता के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ वह 17 का सोनोग्राफी ।