छत्तीसगढ़ पर्यटन को नई दिशा: CM विष्णु देव साय के विज़न से 45 युवा गाइड बने
० बस्तर के युवाओं को बड़ा अवसर: मुख्यमंत्री की मंशा पर ग्वालियर में हुआ विशेष गाइड प्रशिक्षण
० CM विष्णु देव साय का वादा हुआ पूरा – 7 साल बाद छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए विशेष पर्यटन प्रशिक्षण
० छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित युवा गाइडों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप पर्यटन क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित करने की पहल को धरातल पर उतारते हुए छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने 7 वर्षों बाद एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्यमंत्री ने बस्तर कॉन्क्लेव के दौरान यह स्पष्ट कहा था कि “बस्तर के युवाओं को पर्यटन से जोड़कर उन्हें रोजगार के नए अवसर दिए जाएंगे” — इसी दृष्टि को केंद्र में रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आईआईटीटीएम ग्वालियर में किया गया।
इस कार्यक्रम में कुल 45 युवाओं ने गाइड प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया, जिनमें से लगभग 80% युवा बस्तर क्षेत्र के थे। 3 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक चले इस एक माह के गहन कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पर्यटक मार्गदर्शन, संप्रेषण कौशल, सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन प्रबंधन तथा व्यावहारिक फील्ड अनुभव प्रदान किया गया, ताकि वे छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकें।
समापन कार्यक्रम में आईआईटीटीएम के डायरेक्टर डॉ. आलोक शर्मा, प्रोफेसरों और पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों ने प्रमाणपत्र वितरित किए तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किए गए इस दूरदर्शी निर्णय की सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी प्रशिक्षित गाइडों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की सकारात्मक छवि को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में भी सहायक सिद्ध होगा। उनकी जनकेंद्रित सोच और बस्तर के प्रति विशेष संवेदनशीलता के कारण यह कार्यक्रम युवाओं के सशक्तिकरण तथा प्रदेश के पर्यटन विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बन चुका है।
मुख्यमंत्री की पहल से प्रशिक्षित गाइड अब छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का बेहतर प्रचार-प्रसार कर सकेंगे, जिससे पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने और प्रदेश को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।





