Close

Salman Khan: सलमान खान के शूटिंग सेट पर घुसा अनजान शख्स, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी धमकी

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शूटिंग सेट पर कथित तौर पर एक अनजान व्यक्ति घुस गया। पूछताछ करने पर शख्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को तुरंत पकड़ लिया गया और पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

मामले में पुलिस जांच जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब संदिग्ध व्यक्ति उस सेट पर पहुंचने में कामयाब हो गया, जहां सलमान खान शूटिंग करने वाले थे। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, बुधवार रात मुंबई के जोन 5 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शूटिंग लोकेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया। दादर इलाके में हुई इस घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और फिलहाल शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ की जा रही है।

सलमान खान को मिल रहीं धमकियां
इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने आनी बाकी है। हाल के महीनों में सलमान खान को बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस वर्ष अप्रैल में सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर गोलीबारी की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। लॉरेंस बिश्नोई के साथ झगड़े के अलावा लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकियां देने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इससे पहले अप्रैल में दो बंदूकधारियों ने अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के पास पांच गोलियां भी चलाई थीं।

scroll to top