Maharashtra New CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने सिद्धिविनयाक मंदिर में दर्शन किए. बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार आज शपथ लेगी. ऐसा माना जा रहा है कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की शपथ ले सकते हैं. यही तीन आज शपथ लेंगे या अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे, इस पर सभी की नजर है. महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव एक साथ हुए थे और परिणाम भी एक ही दिन आए थे. ये अलग बात है कि झारखंड में चुनाव दो फेज में हुए थे. मगर झारखंड में रिजल्ट आते ही हेमंत सोरेन ने शपथ ले ली थी, लेकिन महाराष्ट्र में अब तक की सबसे बड़ी जीत के बाद भी बीजेपी को नई सरकार के गठन में समय लग गया.
फडणवीस ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए.