Close

सबसे अमीर मंदिरों में शामिल सांवलिया सेठ मंदिर: दान की गिनती 21 करोड़ के पार, नया रिकॉर्ड बनाने की ओर,सोने चांदी की गिनती अभी बाकी

उदयपुर। उदयपुर के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर के भंडारे की गिनती का सिलसिला जारी है, और यह अब तक करीब 21 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए तक पहुंच चुकी है। बुधवार को चौथे राउंड में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपए की गिनती की गई। इसके अलावा, दान पत्रों में जमा राशि, ऑनलाइन ट्रांसफर, मनी ऑर्डर और भेंट कक्ष में जमा की गई धनराशि की गिनती अभी बाकी है। सोने-चांदी का वजन भी अभी किया जाना है।

3 दिसंबर को गिनती के दौरान 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए की राशि गिनी गई थी। अब तक कुल चार राउंड में यह गिनती 21 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए तक पहुंच गई है, लेकिन भंडारे की पूरी राशि की गणना अभी बाकी है।

नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, अब तक यह राशि सांवलिया सेठ मंदिर के इतिहास में सबसे बड़ी है। लगातार बढ़ती गिनती को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार दान की गई राशि का एक नया रिकॉर्ड बनेगा। यह उल्लेखनीय है कि दान पत्र करीब दो महीने बाद खोले गए हैं, और गिनती इतनी बड़ी है कि चार राउंड पूरे होने के बाद भी खत्म नहीं हो पाई है।

राजस्थान के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल
मेवाड़ का श्री सांवलिया सेठ मंदिर राजस्थान के सबसे धनी मंदिरों में से एक है। यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। खास बात यह है कि श्रद्धालु सांवलिया सेठ को अपने व्यवसाय का साझेदार मानते हैं और मुनाफे का एक हिस्सा दान में देते हैं। इसी कारण मंदिर के प्रति लोगों की श्रद्धा लगातार बढ़ रही है।

सोने-चांदी की गिनती अभी बाकी
दान पत्रों से निकली नकदी के अलावा भेंट कक्ष में जमा सोने और चांदी की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है। ट्रस्ट का कहना है कि जब गिनती पूरी होगी, तब तक कुल राशि और दान का पूरा विवरण सामने आएगा।

यह देखना दिलचस्प होगा कि गिनती पूरी होने के बाद सांवलिया सेठ मंदिर का यह खजाना कितना बड़ा रिकॉर्ड बनाएगा।

 

scroll to top