Close

गरियाबंद के तीन खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य की शालेय टीम का किया प्रतिनिधित्व

 

0 इस सत्र 14 खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो चुके हैं चयनित

0 8 खिलाड़ी गोल्ड मेडल विजेता तो तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुए शामिल

गरियाबंद। 68 राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में गांधी मैदान वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर गरियाबंद के तीन खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य की शालेय टीम का प्रतिनिधित्व कर गरियाबंद नगर एवं जिला को गौरवांवित किया है। अंडर 17 बालिका वर्ग में रोजी खान पिता मोहम्मद जुबैद खान उत्तरप्रदेश के बरेली में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की वॉलीबॉल टीम में सम्मिलित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर वापस आई है। वहीं बालक अंडर 19 वर्ग में दिलेश ठाकुर पिता राजेश ठाकुर का चयन तेलांगना राज्य के कोसगी नारायणपेट में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स जो कि 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित है, जिनका चयन छत्तीसगढ़ शालेय वॉलीबॉल के 12 सदस्यीय टीम के लिए हुआ है। बालक 14 वर्ष आयु समूह में रुद्र राज फुलझेले पिता अमोल फुलझेले का चयन मिनी नेशनल स्कूल गेम्स चैंपियनशिप उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी के लिए हुआ है, जो कि 10 से 14 दिसंबर तक संपन्न होना है। इस सत्र वॉलीबॉल खेल में गांधी मैदान वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर से 14 खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे, 8 खिलाड़ी गोल्ड मेडल विजेता रहे तथा तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर नगर एवं जिला का नाम रोशन किए हैं।

खिलाड़ियों की इस सफलता में कोच संजीव साहू नगर खेल द्रोणाचार्य से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सूरज राव महाडिक का विशेष योगदान है। नगर के खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है। जिसमें विशेष रूप से जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. शाश्वत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र ध्रुव ल, क्रीडा अधिकारी उत्तर नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष मो. गफ्फार मेमन (गफ्फू), उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, पार्षद संदीप सरकार, विजय सिन्हा, प्रह्लाद ठाकुर (टिंकू), राजेश साहू, रितिक सिन्हा, मनोज खरे, विनय दासवानी, प्रकाश रोहरा, विजय कश्यप, अजय दासवानी, ऐश्वर्य यदु, प्राचार्य दीपक बौद्ध, सेजस स्टीफैम बर्न एंजल्स एंग्लो, मोहम्मद अख्तर खान, मो.मुजाहिद मनिहार, मोहसिन खान, महेंद्र यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी, होरी यादव, रमेश यादव, जीतू सेन इत्यादि सम्मिलित हैं।

scroll to top