#प्रदेश

मंत्रालय के ट्रांसफर लिस्ट पर ही सवालिया निशान

Advertisement Carousel

रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा और मंत्रालयीन सेवा के अधिकारियों का सोमवार को तबादला और पोस्टिंग आदेश जारी किया। दोनों सेवा के अधिकारी मंत्रालय में उप सचिव और अवर सचिव के तौर पर पदस्थ हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा  की अधिकारी  और जीएडी की उपसचिव अंशिका ऋषि पांडे नए पोस्टिंग आदेश में प्रभावित हुई हैं, पर आदेश उनके ही हस्ताक्षर से जारी हुआ है। अंशिका जीएडी शाखा 5 और 8 की उपसचिव के साथ परिवहन की भी उपसचिव थी। अब वे परिवहन विभाग से मुक्त  हो गई हैं।

बताया जाता है ट्रांसफर लिस्ट जीएडी की शाखा 8 ने तैयार किया है। इस शाखा के अवर सचिव मनराखन भूआर्य  भी प्रभावित हुए हैं। मनराखन भूआर्य के पास जीएडी के साथ पीडब्ल्यूडी का भी प्रभार था। जीएडी शाखा 4 की उप सचिव क्लेमेंटीना लकड़ा को इसी शाखा में यथावत रखा गया है। क्लेमेंटीना लकड़ा इस शाखा की अवर सचिव रह चुकी हैं। जीएडी शाखा 4 में अवर सचिव की पोस्टिंग न होना भी सवालों के घेरे में है। सोमवार को जारी पोस्टिंग लिस्ट में अधिकांश उपसचिव और अवर सचिव को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया है।  कुछ को अतिरिक्त प्रभार का इंचार्ज बनाया है और पूर्व में पदस्थ मूल विभाग से हटा दिया है।