जीवन ठाकुर की जेल में मौत के खिलाफ 9 दिसंबर को बस्तर संभाग बंद
कांकेर । सर्व आदिवासी समाज कांकेर जिला के अध्यक्ष रहे एवं चारामा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे स्वर्गीय जीवन ठाकुर की जेल में मौत के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज एवं ओबीसी समाज ने 9 दिसंबर को बस्तर संभाग महाबंद का आव्हान किया है। इस बंद का समर्थन बस्तर चैंबर आफ कामर्स ने भी किया है।
आरोप है कि सर्व आदिवासी समाज के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व जनपद अध्यक्ष जीवन ठाकुर ( चारामा )की जेल प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण जेल में मौत हो गई। शासन प्रशासन द्वारा उन पर जबरन वन अधिकार का मामला बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया गया तथा जेल की यातनाओं से उनकी मौत हो गई जिसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज एवं ओबीसी समाज द्वारा 9 दिसम्बर मंगलवार को बस्तर संभाग बंद का निर्णय लिया गया है इस महाबंद का बस्तरिया राज मोर्चा पूर्ण समर्थन करता है।





