#Business

आइएलएस अस्पताल में डेढ़ वर्ष के बच्चे का जटिल लीवर सर्जरी,पेट से निकाला 1.2 किलोग्राम का ट्यूमर

Advertisement Carousel

रायपुर। आइएलएस अस्पताल ने डेढ़ वर्ष के बच्चे का जटिल लीवर सर्जरी की है। नियमित देखभाल के दौरान पेट में उभार दिखने पर बच्चे को जांच के बाद लीवर ट्यूमर विशेषज्ञ डॉ. अजीत मिश्रा के पास भेजा गया, जहाँ पता चला कि उसे एम्ब्रायोनल मेसेन्काइमल हैमार्टोमा नामक दुर्लभ ट्यूमर है।

मुख्य सर्जन डॉ. मिश्रा और उनकी टीम—डॉ. राकेश, डॉ. अभिनव और डॉ. धीरज—ने उन्नत तकनीक से लगभग 1.2 किलोग्राम का ट्यूमर निकालकर सर्जरी को सफल बनाया। बेहद कम रक्तस्राव के साथ हुए इस ऑपरेशन के बाद बच्चा केवल छह घंटे में तरल आहार लेने लगा और 48 घंटे में डिस्चार्ज हो गया। परिवार ने अस्पताल और टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अनुभवी डॉक्टरों और आधुनिक सुविधाओं के कारण इतनी जटिल सर्जरी संभव हो पाई।