#मनोरंजन

सिंगर मोहित चौहान का वायरल हुआ वीडियो,गाना गाते-गाते गिर पड़े अचानक, लोग मदद को भागे

Advertisement Carousel

एंटरटेनमेंट न्यूज़। बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उनकी एक झलक देखकर ही भीड़ झूम उठती है, लेकिन इस बार उनके एक वीडियो ने फैंस को हैरान कर दिया। दरअसल एम्स भोपाल में आयोजित एक म्यूजिकल इवेंट के दौरान मोहित अचानक स्टेज पर फिसलकर गिर पड़े। घटना का वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया और उनकी सेहत को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

एम्स भोपाल में हुए इस खास म्यूजिक नाइट में मोहित चौहान ने अपने सुपरहिट गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। ‘साड्डा हक’, ‘तुम से ही’, ‘अभी कुछ दिनों से’, ‘इलाही’ और उनके कई मशहूर गीतों पर दर्शक थिरकते रहे। इन्हीं गानों के बीच जब वह ‘नादान परिंदे’ परफॉर्म कर रहे थे, तब वह सामने लगी लाइट सेटअप के करीब पहुंचे। वहीं उनका पैर एक स्टेज लाइट के तार में फंस गया और वो अपना संतुलन खो बैठे।

जैसे ही मोहित जमीन पर गिरे, आयोजनकर्ता और डॉक्टर तुरंत स्टेज पर दौड़े। चूंकि कार्यक्रम एम्स परिसर में था, इसलिए तुरंत मेडिकल टीम उपलब्ध थी जिसने उनका प्राथमिक इलाज किया। सौभाग्य से उन्हें किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई और थोड़ी देर बाद इवेंट फिर शुरू किया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ की। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर सिंगर ने अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने संगीत इंडस्ट्री में बढ़ रहे रीमिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर अपनी बेबाक राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि वर्तमान समय में रीमिक्स एक क्रिएटिव जरूरत से ज्यादा बिजनेस का हिस्सा बन चुके हैं, जबकि किसी गाने का मूल रूप सबसे खूबसूरत होता है।