#प्रदेश

डागा गर्ल्स कॉलेज में अन्तरमहविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Advertisement Carousel

रायपुर। स्थानीय डागा कॉलेज द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आबंटित अन्तरमहविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है .कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय तिवारी, विशेष अतिथि डॉ देवाशीष मुखर्जी, प्राचार्य ,महंत कॉलेज,डॉ संगीता घई, प्राचार्य डागा कॉलेज, एवम सभी प्राध्यापकगण सम्मलित हुए प्रतियोगिता उद्घाटन में मुख्य अतिथि अजय तिवारी जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत देश ने अभी अभी महिला क्रिकेट में विश्वकप जीता है और आप यदि अच्छे से परिश्रम करते है तो टीम इंडिया के सदस्य बन सकते है और देश के साथ साथ प्रदेश व परिवार का नाम रोशन कर सकते है .

डॉ मुखेर्जी ने कहा कि आज के वर्तमान परिस्थितियों में जहाँ घर से बच्चियाँ सभी खेल अपने मोबाइल पर खेलती है वहाँ आप सभी के द्वारा इतने कठिन परिस्थिति में मैदान पर खेलना ही एक जीत का अनुभव कराती विश्व कप के कुछ खिलाड़ियों का उदाहरण देकर सभी बच्चियों का हौसला अफजाई किया, प्राचार्य संगीता घई ने उच्च शिक्षा द्वारा दिये गए दायित्व को निभाने की बात कही एवम विभिन्न महाविद्यालय से आये हुए 70 से अधिक खिलाडियो को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की, उद्घाटन सत्र पर डॉ पदमा, डॉ रेणुका एवम डॉ स्मृति एवम क्रीड़ाधिकारी प्रेम शंकर सहित सभी महाविद्यालय के खेल अधिकारी उपस्थित हुए.