रायपुर। मध्य भारत के सबसे बड़े रियल इस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के नए प्रोजेक्ट अविनाश नियोपालिस की लांचिंग सात दिसंबर को हुई। दो दिवसीय लांचिग प्रोग्राम को निवेशकों और अपना खुद का घर की चाहत रखने वालों ने आकर्षक व ख़ास बना दिया।
अविनाश नियोपालिस प्रिमियम अपार्टमेंट प्रोजेक्ट भाठागांव में 3 एवं 4 बी. एच. के. प्रीमियम अर्पाटमेंट एवं लिमिटेड एडिशन पेन्ट हाउस का विकल्प है। इस अपार्टमेंट प्रोजेक्ट में 5 ब्लाक टॉवर एवं लगभग 400 अपार्टमेंट एवं पेन्ट हाउस मिलेंगे , इस प्रोजेक्ट की लोकेशन शहर के मध्य भाठागॉंव में उर्मिला मेमोरियल हास्पिटल के पास है।
इस प्रोजेक्ट के एमिनिटीज की बात की जाय तो यहॉ आपको क्लब हाउस जिसमें 2 कव्हर्ड बैंडमिंटन कोर्ट, बैंक्वेट हॉल, इंडोर गेम, जिम, टेबल टेनिस, पुल टेबल, बोर्ड गेम्स, स्विमिंग पुल, इसके अलावा टेम्पल, मल्टीपरपज लॉन, मल्टी परपज कोर्ट, किड्स प्ले एरिया, सींिटग एरिया, नेट क्रिकेट के साथ और भी बहुत सारी मॉडर्न एमिनिटीज इस प्रोजेक्ट में मिलेगी।
अविनाश ग्रुप की ओर से इस प्रोजेक्ट में प्री लांच बुकिंग ऑफर दिया गया। इस प्रोजेक्ट के लिये साइट विजिट एवं पिक एण्ड ड्राप की सुविधा उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये – 9098 222 444 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।