CG Crime : कोरबा के फार्म हॉउस में संदिग्ध हालत में मिली 3 लाशें, हत्या की आशंका से फैली सनसनी,हैरान करने वाला एंगल आया सामने
कोरबा।कोरबा जिले उरगा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब कबाड़ व्यापारी मोहम्मद अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की बुधवार-गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतकों को 5 लाख रुपये को तंत्र-मंत्र के जरिए 2.5 करोड़ रुपये में बदलने का लालच दिया गया था। इसी कथित ‘रकम कई गुना करने’ वाले रिचुअल के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक सुरेश साहू (तुलसी नगर कोरबा), मो. अशरफ (पुरानी बस्ती कोरबा) और नीतीश कुमार (दुर्ग) बताए जा रहे हैं। तीनों कबाड़ व्यापारी मोहम्मद अशरफ मेमन के ही एक फार्म हाउस में मौजूद थे, जहां यह कथित अनुष्ठान किया जा रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, बिलासपुर से एक बैगा और उसकी टीम कुदरी गांव आई थी, जिसने यह दावा किया था कि विशेष क्रिया के माध्यम से 5 लाख रुपये को रातों-रात 50 गुना बढ़ाया जा सकता है। इसी “तंत्र क्रिया” के दौरान तीनों की हालत बिगड़ी और बाद में उनकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि मृतकों के शरीर पर चोट और खरोंच के कई निशान मिले हैं, जो इस बात की ओर संकेत करते हैं कि उनके साथ मारपीट या किसी तरह की जोर-ज़बरदस्ती की गई होगी।
लाश के मुँह में मिला नीम्बू
पुलिस ने घटनास्थल से बैगा और उसके साथ आये तीन प्रत्यक्षदर्शियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतकों की मोबाइल कॉल डिटेल, घटनास्थल पर मिले सामान और बैगा व उसकी टीम की गतिविधियों को जांच का हिस्सा बनाया गया है। पुलिस तंत्र-मंत्र, आर्थिक ठगी, आपसी विवाद और हत्या-चारों कोणों पर जांच कर रही है। एक मृतक के मुंह से नींबू भी मिला है। बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम कबाड़ी व्यवसाय से जुड़े एक व्यक्ति के फार्म हाउस में हुआ, जहां तंत्र मंत्र के लिए विशेष कमरे जैसी व्यवस्था भी थी। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है।
इस दिल दहला देने वाली घटना ने कोरबा और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैला दी है। लोग हैरान हैं कि पैसा कई गुना करने के लालच में इस तरह जानलेवा खेल खेला जा सकता है। परिजनों के आक्रोश और शहर में बनी बेचैनी के बीच अब सबकी नजर पुलिस की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के नतीजों पर टिकी है।





