हसदेव नदी में नहाने गए एएसआई का बेटा 3 बच्चे हुए लापता,DDRF की टीम कर रही सर्चिंग
जांजगीर। चाम्पा के हनुमानधारा क्षेत्र में हसदेव नदी में नहाने गए तीन बच्चे लापता हो गए हैं। हसदेव नदी के किनारे बच्चों के कपड़े, साइकिल, मोबाइल और चप्पल मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि तीनों बच्चे नदी में डूब सकते हैं। लापता बच्चों में एक एएसआई का बेटा भी शामिल है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके अलावा, DDRF टीम भी वहां पहुंच चुकी है, और बिलासपुर से SDRF टीम को भी बुलाया गया है। हालांकि, रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात शुरू नहीं हो सका। आज सुबह से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेलशन एक्का, युवराज राठौर और रुद्र सिंह राज नामक तीनों बच्चे हसदेव नदी में नहाने गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से जांच शुरू की, जिसके बाद हनुमानधारा के पास नदी के किनारे बच्चों के कपड़े, साइकिल, मोबाइल और चप्पल मिले। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा तीनों बच्चों की तलाश की जा रही है।




