आज से ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का आगाज, मैरी कॉम करेंगी शिरकत
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का संभाग स्तरीय आयोजन आज 11 से 13 दिसंबर तक शुरू हो रहा है. इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
बता दें, पारंपरिक खेलों, जनजातीय संस्कृति और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने के उद्देश्य से होने वाला यह आयोजन राज्य के खेल कैलेंडर की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में से एक है.इस वर्ष बस्तर ओलंपिक का सबसे बड़ा आकर्षण देश की महान बॉक्सर मैरी कॉम हैं.
6 बार की विश्व चैंपियन, लंदन ओलंपिक 2012 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और पद्म भूषण, पद्म श्री व खेल रत्न से सम्मानित मैरी कॉम आज 11 दिसंबर को उद्घाटन समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगी.
13 दिसंबर को फुटबॉल लीजेंड बाइचुंग भूटिया करेंगे शिरकत
भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया 13 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे.
पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भूटिया अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भारत की पहचान मजबूत करने के लिए प्रसिद्ध हैं.




