#प्रदेश

रायपुर पश्चिम में मूणत का बड़ा स्वास्थ्य आयोजन: मंत्री जायसवाल ने तैयारियों का लिया जायजा, 18 दिसंबर से शुरू होगा कैंप

Advertisement Carousel

 

रायपुर| रायपुर पश्चिम विधानसभा में आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 18 से 22 दिसंबर तक शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह पहल रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत द्वारा की गई है, जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।

गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कैंप स्थल का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर प्रदेश के नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिले।

कैंप का भव्य उद्घाटन 18 दिसंबर को होगा। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इसके साथ ही सांसद बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, पूर्व महापौर सुनील सोनी, महापौर मिनल चौबे, मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष दीपक म्हसके जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

पांच दिवसीय इस मेगा हेल्थ कैंप में विभिन्न रोगों की निःशुल्क जांच, उपचार और दवाइयों का वितरण किया जाएगा। आयुर्वेद और एलोपैथी सहित विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम परामर्श और इलाज उपलब्ध कराएगी।

विधायक राजेश मूणत ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।