रायपुर। लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर का वार्षिक उत्सव रंगमन्दिर प्रेक्षागृह गांधी चौक में आयोजित हुआ । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर वर्षा वरवंडकर चीफ कॅरियर काउन्सलर माय अगला कदम डॉट कॉम उपस्थित हुई । अध्यक्षता भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति के अध्यक्ष तरल मोदी तथा अजय तिवारी जी ने किया ।
शाला का प्रतिवेदन प्राचार्या श्रीमती मनीषा गहोई ने प्रस्तुत किया । स्वागत भाषण सचिव श्रीमती शोभा खंडेलवाल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती संध्या दुबे ने किया । अतिथियों द्वारा विद्यार्थियो को आशीर्वचन एवम उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिए ।