केंद्रीय मंत्री अमित शाह देर रात पहुंचे रायपुर, सीएम साय ने किया स्वागत, बस्तर ओलिंपिक के समापन में करेंगे शिरकत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान सांस्कृतिक अंदाज और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परंपरा का सुंदर मिश्रण देखने को मिला।
मुख्यमंत्री ने श्लोक “स्वागतम् ते महायोगिन्, स्वागतम् ते महात्मनः। यत्र यत्र रघुनाथो, तत्र तत्र शुभं भवेत्॥” के माध्यम से केंद्रीय मंत्री का हार्दिक अभिनंदन किया। छत्तीसगढ़, जिसे माता कौशल्या की पावन भूमि और प्रभु श्रीराम का ननिहाल माना जाता है, में अमित शाह के आगमन को ऐतिहासिक महत्व का बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर की धरती कभी संघर्ष और अशांति की गूँज से गूंजती थी, आज वही बस्तर ओलंपिक और सांस्कृतिक उत्सव के माध्यम से नई पहचान बना रहा है।





