Close

देर रात रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आज नक्सलियों के गढ़ में बिताएंगे रात

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे के लिए शनिवार देर रात रायपुर पहुंचे. उनके रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही सीएम साय, डिप्टी सीएम साव, डिप्टी सीएम शर्मा ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक किरण सिंह देव, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसपी लाल उम्मेद सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे. गृह मंत्री अमित शाह के इस छत्तीसगढ़ दौरे का काफी खास माना जा रहा है, क्योंकि आज की रात वे नक्सलियों के गढ़ में ही जवानों के बीच रात रुकनें वाले हैं.

 

नक्सलियों से करेंगे मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. उनका कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जब वे रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वे राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में शामिल होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति कलर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद, गृह मंत्री शाह दोपहर ढाई बजे जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगे.

गृह मंत्री शाह का अगला कार्यक्रम 5:15 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस में निर्धारित है, जहां वे आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान, गृह मंत्री नक्सलवाद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे और आत्मसमर्पण करने वालों के पुनर्वास कार्यक्रम को लेकर भी बातचीत करेंगे.

इसके बाद, केंद्रीय गृह मंत्री कल सुरक्षा कैंप में जवानों से मुलाकात करेंगे. रायपुर लौटने के बाद, वे LWE (Left Wing Extremism) की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जाएगी. बैठक के बाद वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौटेंगे.

 

scroll to top