कांकेर। कांकेर में एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत के बाद यात्रियों से भरी बस पलट गई. हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
कांकेर जिले के साईमुंडा घाट में एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत के बाद यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे की वजह केशकाल घाट में मरम्मत कार्य के चलते बसों का वैकल्पिक मार्ग से आवागमन बताया जा रहा है। यह घटना दुधावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।