शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़,कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पंहुचा, अभी और बढ़ेगी ठंड
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शीतलहर की चपेट में है। पूरे प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। प्रदेशभर में पड़ रही हाड़ कंपाने वाले ठंड नलोगों की परेशानी बढ़ा दी है। राजधानी रायपुर में भी सुबह घना कोहरा छा रहा है और रात को शीत गिर रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में और ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।
बात करें तापमान की तो प्रदेश भर में सबसे ज्यादा ठंड अंबिकापुर में पड़ रही है। अंबिकापुर में तापमान 6 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। वहीं पेंड्रा में 8.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में 12 डिग्री और नवा रायपुर में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 16 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही,बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बालोद में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।




