#crime #प्रदेश

राजधानी की सड़कों पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर ,हंगामे के बाद लहराई पिस्टल

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना इलाके में बीती रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां बैजनाथ पारा क्षेत्र की संकरी गलियों में बिना नंबर प्लेट लगी एक स्कॉर्पियो कार को चालक ने बेकाबू होकर दौड़ा दिया। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे स्थित कई दुकानों और खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए भारी नुकसान पहुंचाया। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक स्कॉर्पियो कार तेज आवाज के साथ बैजनाथ पारा में घुसी। चालक ने शराब के नशे में वाहन पर नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक कई दुकानों के शटर व दोपहिया वाहनों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ता रहा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, हालांकि कुछ लोग बाल-बाल बच गए। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने तत्काल कार को रोक लिया। लोगों ने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक को वाहन समेत पकड़कर कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।

मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि कार चालक की पहचान राहुल ठाकुर के रूप में हुई है, जो पुरानी बस्ती क्षेत्र का निवासी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि राहुल ठाकुर शराब के नशे में वाहन चला रहा था। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपी के पास से एक पुरानी पिस्टल भी बरामद की गई है, जिसे जब्त कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल ठाकुर कोई नया नाम नहीं है। इससे पहले भी वह VIP रोड स्थित एक क्लब में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इसके अलावा अमलेश्वर थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए भी उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राहुल ठाकुर युवा कांग्रेस नेता के रूप में भी जाना जाता है और उसका राजनीतिक रसूख भी बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वाहन पर नंबर प्लेट क्यों नहीं लगी थी और हथियार की वैधता क्या है। घटना के बाद बैजनाथ पारा क्षेत्र के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों में नाराजगी देखी गई। लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।