निगरानी समिति ने एक करोड़ से अधिक मूल्य का 5,431 क्विंटल का अवैध धान किया जब्त
रायपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था को चॉक-चौबंद बनाए रखने तथा इसमें गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ राज्य के सभी जिलों में जांच-पड़ताल और कार्रवाई का अभियान लगातार जारी है। जिला प्रशासन की निगरानी में गठित टीमें निरंतर अपने-अपने जिलों के विभिन्न क्षेत्रों, सीमावर्ती इलाकों का भ्रमण कर धान के अवैध परिवहन, भंडारण एवं बिक्री पर लगातार निगरानी रख रही है।
बालोद जिले में कृषि उपज मंडी, राजस्व, खाद्य एवं अन्य संबंधित विभागों के संयुक्त दल द्वारा निरंतर निरीक्षण एवं कार्रवाई की जा रही है। इस जिले में अब तक कुल 5,431.48 क्विंटल से अधिक अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 7 लाख 50 हजार 840 रुपये है।




