नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने किया भाजपा कार्यालय का घेराव
रायपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत द्वारा ईडी की चार्जशीट को खारिज किये जाने के बाद कांग्रेस देशभर में भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर का घेराव किया। इस अवसर पर एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वरिष्ठ नेतागण, पूर्व मंत्रीगण, विधायकगण बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा का षड्यंत्र बेनकाब हो गया। लोकतंत्र पर हमले और विपक्ष को दबाने की राजनीति के खिलाफ भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर का घेराव किया गया। एजेंसियों का दुरुपयोग कर एक दशक तक हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व की छवि धूमिल करने के बाद अब भाजपा बेनक़ाब हो चुकी है। कोर्ट ने ईडी को फटकारते हुए कह दिया है कि सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी सहित किसी पर भी नेशनल हेराल्ड में मनी लाउंड्रिंग का मामला नहीं बनता है। जिस तरह से एजेंसियों का दुरुपयोग कर भाजपा विपक्ष को डराना, धमकाना चाहती है, उसके खिलाफ हम सब एकजुट हैं। आज छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यालय का घेराव कर हम सबने “सत्यमेव जयते” के संकल्प को दोहराया है।
एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मोदी सरकार केन्द्रीय एजेंसियों को विपक्षी आवाज को कुचलने के लिए इस्तेमाल कर रही है। भाजपा के नेता ये कान खोल कर सुन लें कि इन हथकंडों से हम डरने वाले नहीं हैं। भारतीय संविधान और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु हम हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। एजेंसियों का दुरुपयोग कर एक दशक तक हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व की छवि धूमिल करने के बाद अब भाजपा बेनक़ाब हो चुकी है। कोर्ट ने ईडी को फटकारते हुए कह दिया है कि सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी सहित किसी पर भी नेशनल हेराल्ड में मनी लाउंड्रिंग का मामला नहीं बनता है। जिस तरह से एजेंसियों का दुरुपयोग कर भाजपा विपक्ष को डराना, धमकाना चाहती है, उसके खिलाफ हम सब एकजुट हैं।
घेराव कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, विधायक द्वारिकाधीश यादव, खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पू बंजारे, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री सकलेन कामदार, सुबोध हरिवाल, महेन्द्र छाबड़ा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, अनीता शर्मा, छाया वर्मा, अरूण वोरा, मोतीलाल देवांगन, कन्हैया अग्रवाल, तारणी चंद्राकर, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता वंदना राजपूत, डॉ. अजय साहू, शिविंसह ठाकुर, सलाम रिजवी, उधो वर्मा, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, आकाश तिवारी, प्रभभोत सिंह लाड़ी, राहुल इंदुरिया, मोहम्मद सिद्दीक, इकराम अहमद, हीरेन्द्र देवांगन बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।





