#प्रदेश

आज से बदलेगा छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज, 22 दिसंबर तक बस्तर संभाग और उससे सटे जिलों में बारिश की संभावना

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश के बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में आज से 22 दिसंबर तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.



मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में नमी का आगमन हो रहा है. इसके चलते प्रदेश के बस्तर और मध्य जिलों में तापमान में वृद्धी हुई है. रायपुर में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है. वहीं प्रदेश के उत्तरी भाग यानी सरगुजा संभाग में अब भी शीतलहर जारी है.