रायपुर। इस बार प्रभु यीशु के जन्म का जुबली ईयर 2025 से प्रारंभ हो रहा है। इस वजह से वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरूअात 25 दिसंबर को ख्रीस्त जन्मोत्सव से हो रही है। इसके पहले क्रिसमस सदभावना मेगा रैली 22 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे निकाली जाएगी। प्रांत स्तरीय रैली में रैली में प्रभु यीशु के प्रेम संदेश, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाईचारे व सदभावना की झलक दिखेगी। हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध व पारसी धर्मों के धर्मगुरु व प्रतिनिधि तथा प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भी शिरकत करेंगे।
रैली की अगुवाई अार्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप डॉ. सुषमा कुमार, बिलिवर्स डायसिस, मेनोनाइट, अार्थोडाक्स चर्च इन इंडिया डायसिस, मारथमोमा डायसिस के धर्मगुरु करेंगे। सदभावना रैली को लेकर राजधानी जोरदार तैयारी की जा रही है। इस संबंध में मसीही समाज की बैठकें सेंट पॉल्स कैथेड्रल व सेंट जोसफ महागिरजाघर बैरबाजार में हो चुकी हैं। रैली में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झांकियां होंगी। गायन दल छत्तीसगढ़ी, हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषाअों में कैरोल गायन करेंगे। ग्रीन रायपुर – क्लीन रायपुर को लेकर सफाई का संदेश भी दिया जाएगा। रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल व नितिन लॉरेंस ने बताया कि क्रिसमस सदभावना रैली करीब दस सालों से राजधानीवासियों के साथ एकता व भाईचारे का संदेश लेकर निकलती है। छत्तीसगढ़ के सभी डिनॉमिनेशन के पादरीगण इसमें शामिल होंगे।
रैली में ये होंगे शामिल – छत्तीसगढ़ डायसिस, कैथोलिक डायसिस, मारथोमा चर्च, अॉर्थोडाक्स चर्च, सर्व अास्था मंच, सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश स्कूल, सालेम इंग्लिश स्कूल, सेंट पॉल्स कैथेड्रल, सेंट जेकब चर्च जोरा, सीएनअाई प्रार्थना भवन नवा रायपुर खड़वा, सेंट मैथ्यूस चर्च, ग्रेस चर्च, सेंड जोसफ महागिरजाघर, जीजस कॉल्स, बिलिवर्स डायसिस, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फैलोशिप, पास्टर्स फैलोशिप, सेंट टेरेसा चर्च अमलीडीह, सेंट मेरीस चर्च टाटीबंध, सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च कापा, सभी चर्चों के संडे स्कूल, श्यामनगर, तेलीबांधा, राजातालाब व भावेनगर संडे स्कूल, सभी चर्चों के पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटियां, महिला समितियां, युवा सभाएं, क्वायर, प्रदेश के सीएनअाई अौर कैथोलिक चर्चेस के प्रतिनिधि, अंबिकापुर, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव रायपुर, भिलाई के युवा स्टूडेंट्स, सालेम गल्र्स स्कूल सेंट पॉल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, श्याम नगर मसीही विकास समिति, सीवायएफ -95-96 बैच व ब्रदर फैलोशिप, मसीही संस्थाएं व संगठन अादि।
बैठक में ये हुए शामिल –
विकार जनरल फादर सेबेस्टियन पी., पादरी सुनील कुमार, फादर जॉन जेवियर, पादरी हेमंत तिमोथी, रेवरेंड सुशील मसीह, फादर रोहित मिंज, फादर जॉन पोन्नोर, फादर अजय कुमार जोजी, रेवरेंड नहेम्याह, डीकन राहुल सामुएल रॉबिंसन, डायसिसन वर्कर एश्वर्य लिविग्स्टन, रेवरेंड सुरेश पाइक, रूचि धर्मराज, प्रेम मसीह, दीपक गिडियन, एडवोकेट सरिता सिंह, निकोलस सिंह, बसंत टिर्की, शालिनी टोप्पो, किरण सिंग, फादर संदीप लाल, फादर बीपट कुजूर, पल्लवी मिंज, बसंत सिंह, डीके दानी, नीरज रॉय, गजेंद्र दान, विनित पॉल, सुरेश मसीह, सालेम सिंग, शोमरोन केजू, मार्क रजनीश सालोमन, मायलान मसीह, दीपक जेम्स, एडवोकेट मृदुला सिंग , अनुराग सिंग, सेरेनियुस टोप्पो, दीपक राज पीटर, अलबर्ट कुदूर, वर्षा लाल, विनोद लाल, एकांश लाल, अाशीष कुमार, अनिल सिंग, शरद एस. मसीह, फुलजोंस हेरेंज, दीपक कुजूर, संजय यादव, संजय कुमार मिंज, सिलवेस्टर एक्का, निकोलस ए.एल, मार्टिन सेंटियागो, वीनस सिंग, जेनिस दास, मयंक राज येशुदास, विशाल मोसेस, समीर तिमोथी अादि।