० जिले में बाबा गुरुघासीदास की जयंती धूम धाम से मनाई गई
गरियाबंद। मनखे मनखे एक सामान के प्रवर्तक बाबा गुरुघासीदास जी की 268 वीं जयंती नगर के सतनाम भवन में धूम धाम से मनाई गई। बाबा के जैत खाम की पूजा अर्चना के साथ पालो चढ़ाया गया । प्रसादी वितरण किया गया।
इस अवसर पर सतनाम भवन प्रांगण में विधायक बिंद्रानवागढ़ जनक ध्रुव ने पहुँचे जंहा उन्होंने कहा की समाज देश को मानवता का संदेश देने वाला परम् पूज्य बाबा जी का संदेश और ज्यादा प्रसंगिक है ज़ब देश में लोग मनुष्य को मनुष्य से लड़ाया जा रहा है। यह धरती धन्य है जंहा इनके जैसे महामानव का प्रदार्पण हुआ। ज्ञान के मार्ग में चलने का बाबा ने लोगो को संदेश दिया। हम बाबा गुरुजी से वही प्रार्थना है की हमारे देश हमार छत्तीसगढ़ में आपसी प्रेम सदभावना बनी रहे। बाबा सभी को सदमार्ग में चलने की प्रेरणा देते रहे। उन्होंने ने कहा की आज समाज लोगो को सदमार्ग में चलने व बुराइयों से दूर रहने की जरूरत है कहा की बाबा की प्रेरणा ही है की आज मै उनके मार्ग में चलते हुए आप लोगो की सेवा करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। स्कूल के जमाने से ही हम लोग हॉस्टल में रहते हुए बाबा की जयंती और शहीद विरनारायण जयंती मनाया करते थे। इस अवसर पर विधायक ने सतनाम भवन गरियाबंद में तीन लाख की, हाथबाय में सतनामी समाज के लिए दो लाख, सुपेबेडा में पांच लाख की धोषणा की है।
सतनामी समाज हजारों लोगो ने जिले के सतनाम भवन में पहुंच कर प्रसादी ग्रहण किया. वंही पंथी नृत्य के जरिये बाबा के संदेशों को लोगो तक पहुंचाया।