Close

ईडी की छापेमारी कार्रवाई : मैनपुर के किराना व्यवसायी के ठिकानों पर 8 घंटे तक चली रेड

गरियाबंद। ईडी सुबह से ही मैनपुर में दस्तक दी जिसमें क्षेत्र में पूरी तरह हड़कंप मच गया लगभग 10 वाहनों में ईडी की कर्मचारियों की दस्तक देने से भौचक रह गए । सुबह 6:00 बजे से ही पहुंचकर कई ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही किया गया लेकिन अब तक छापा मार कार्यवाही में क्या जब्त किया गया है। वह पुष्टि नहीं हो पाई है जाड़ापदर की ग्रामीणों के द्वारा ईडी कार्यालय में शिकायत करने की बात सामने आई है। जिस आधार पर कार्यवाही तेजी से किया जा रहा है।

शिकायत पत्र में गुलाम मेमन पर कई संगीन आरोप लगाया गया है।उधर रायपुर ,गरियाबंद में भी ईडी की छापा मार कार्यवाही जारी है। पत्रकारों को फोटो खींचने से ईडी के अधिकारी के द्वारा मना किया जा रहा था वहीं अधिकारियों के द्वारा छापा मार कार्यवाही गुलाम मेमन , गल्ला व्यापारी हुसैन मेमन मोटू सेठ सहित कई जगहों पर की जा रही थी लेकिन अब तक क्या हाथ लगी है यह किसी के द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। जांच अब भी जारी है सूत्रों के मुताबिक गुलाम मेमन को शुक्रवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। क्योंकि उनके घर में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है।

scroll to top