#प्रदेश

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, अमरकंटक में बिछी बर्फ की चादर, शीतलहर के प्रकोप के बीच लोग ले रहे अलाव का सहारा

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।अमरकंटक और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह इस मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

अमरकंटक में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जबकि पेंड्रा में पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। सुबह के समय अमरकंटक के रामघाट, माई की बगिया, श्रीयंत्र मंदिर सहित कई इलाकों में बर्फ जैसी जमी ओस दिखाई दी, जिससे पूरा क्षेत्र सफेद चादर में ढका नजर आया। इस नजारे को देखकर सुबह दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु और स्थानीय लोग ठिठक गए।

कड़ाके की ठंड के कारण सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचाव करते नजर आए। ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।