Close

मंगलवार आज : ऐसे करें पवन पुत्र हनुमान की पूजा, कष्टों और परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Advertisement Carousel

आज मंगलवार के दिन पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा की जाती है. ये दिन उनकी पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. मार्गशीर्ष महीना चल रहा है. आज शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि, विष्टि करण, सिद्धि योग और पूर्व भाद्रपद नक्षत्र है. जो कोई विधि-विधान और सही नियमों के अनुसार बजरंगबली की पूजा और मंगलवार का व्रत रखता है, उसे सभी दुख-दर्द, परेशानियों, कष्टों से छुटकारा मिलता है, शुभ फल जरूर मिलता है. जिन लोगों का मंगल ग्रह भारी है, उन्हें आज हनुमान जी की आराधना और जरूरतमंदों को दान अवश्य करना चाहिए. संकट मोचक हनुमान जी आपके सभी दुखों को दूर कर देंगे.



0 पूजा और व्रत की शुरुआत करने से पहले सुबह सवेरे उठकर स्नान कर लें.

0 पूजा स्थल की सफाई करें. वहां हनुमान जी, श्री राम और मां सीता की तस्वीर स्थापित करें.

0 हाथ में शुद्ध जल लेकर हनुमान जी के समक्ष व्रत का संकल्प करें. पूजा की शुरुआत दीपक, अगरबत्ती, धूप जलाकर करें.

0 लाल रंग के फल, फूल, वस्त्र, सिंदूर आदि चढ़ाएं. आरती करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. गुड़, चने का भोग लगाएं. नियमित रूप से मंगलवार व्रत रखें, पूजा करें तो आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.

0 कुंडली में मंगल ग्रह दोष है तो मंगलवार के दिन कुछ उपाय करके इसे दूर किया जा सकता है.

0 जरूरतमंदों को लाल रंग की चीजें दान करें. फल, मिठाई, वस्त्र देने से मंदल दोष में कमी आ सकती है. जीवन खुशहाल बना रहेगा, सुख-समृद्धि आती है. हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

0 कुछ बातों का जरूर ख्याल रखें जैसे मांस-मदिरा का सेवन ना करें

0 . व्रत रख रहे हैं तो नमक ना खाएं. किसी को भी उधार पैसे ना दें वरना ये वापस नहीं आएगा.

0 आज के दिन काले, नीले रंग के कपड़े नहीं, बल्कि लाल, नारंगी रंग के वस्त्र ही पहनें. बाल, नाखून, दाढ़ी ना काटें. मंगल के दिन झगड़े-लड़ाई नहीं, बल्कि मंगल कार्य ही करें.

19 दिसंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि- शुक्ल सप्तमी
आज नक्षत्र – पूर्व भाद्रपद
आज का करण – विष्टि
आज का पक्ष – शुक्ल पक्ष
आज का योग- सिद्धि 06:25:53 PM तक
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि – कुम्भ
ऋतु – हेमंत

scroll to top